दिल्ली में भाजपा की अहम बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा। गुजरात में वोट डालने के बाद मोदी सीधे इस बैठक में पहुंचे है।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

दिल्ली में भाजपा की अहम बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहें हैं । गुजरात में वोट डालने के बाद मोदी इस बैठक में पहुंचे है।प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक का उद्घाटन किया हैं।

बताया जा रहा है पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा हो रही है और धर्मशाला में हुई बीजेपी प्रताशियों के साथ बैठक का फीडबैक भी दिया गया है।मतगणना से पहले इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे है। इधर ये बैठक विपक्ष की धुकधुकी बढ़ा रही है ऐसे में जब पहले ही विपक्षी पार्टी कई कयास लगा रही है।

सोमवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में पीएम संबोधन से पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे।

बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रभारी व सह-प्रभारी, विभिन्न मोर्चां के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी भाग लें रहे है।

इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी और अगले साल कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा होगी।

WhatsApp Group Join Now