हिमाचल के सबसे ऊँचे आइस स्केटिंग ग्राउंड काज़ा में मौसम की मार।सुबह गर्म तापमान से नहीं जम रही आइस।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

शीतमरुस्थल क़ाज़ा में आइस स्केटिंग ग्राउंड पर मौसम की मार पड़ रही हैं।आइस के लिये प्रतिकूल तापमान यहाँ अपने पाँव ही नहीं जमा पास रहा है। सुबह गर्मी यहाँ के माहौल पर इस कदर भारी पड़ रहा है कि हॉकी ग्राउंड में पूरी तरह आइस को जमीं नहीं मिल रही और ट्रेनिंग सेशन और अयोजित होने वाले टूर्नामेंटस टालने पड़ रहे हैं।

23दिसंबर से यहाँ गर्ल्स ट्रेनिंग और अन्य इकाइयों के आइस हॉकी टूर्नामेंट होने थे।वे नहीं हो पाये हैं।

हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से बारिश (Rain) और बर्फबारी नहीं हुई है।शिमला (Shimla) मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।आज वाइट क्रिसमस की आस भी पूरी नहीं हो पाई।

इसके बाद हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार किन्नौर, लाहौल-स्पीति और शिमला के ऊपरी इलाके बर्फबारी हो सकती है।

इसके बाद मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते नए साल के मौके पर बर्फबारी का इंतजार है ।

हिमाचल प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मंडी, सिरमौर, कांगड़ा और ऊंचाई वाले इलाकों में लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला के ऊपरी इलाके शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now