भारत और चीन की सीमा पर बसे हिमाचल के कबाइली जिला किन्नौर के छितकुल गांव में हिमपात से बड़ी रौनक। बर्फ के फाहों के बीच लिए मैगी के मज़े। छितकुल कैफ़े के सामने व्यू देखते ही बन रहा है ।लोग यहाँ पारंपरिक और साउथ इंडियन फ़ूड आइटमस के चट्कारे लेने पहुँच रहे हैं। IBEX NEWS,शिमला।

Listen to this article

भारत और चीन की सीमा पर बसे हिमाचल के कबाइली जिला किन्नौर के छितकुल गांव में हिमपात से रौनक बढ़ गई है।

बर्फ के फाहों के बीच पर्यटक मैगी के मज़े ले रहे हैं। छितकुल कैफ़े के सामने व्यू देखते ही बन रहा है ।लोग यहाँ पारंपरिक और साउथ इंडियन फ़ूड आइटमस के चट्कारे लेने पहुँच रहे हैं। नये साल जा जश्न बर्फ के बीच मनाने के लिए हिमाचल में इस बार बम्पर टूरिस्ट पहुँच रहे है।

प्रदेश में वीरवार को मौसम ने करवट ली हैं।

मैदानी इलाक़ों में बूँदाबाँदी और ऊँचे इलाकों छितकुल, रोहतांग,पाँगी,धर्मशाला धौलाधार,मनाली,केलाँग आदि स्थलों में हिमपात हुआ हैं।

WhatsApp Group Join Now