हिमाचल प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 13 जनवरी को।सरकार ने जारी की अधिसूचना।मज़ेदार मनेगी लोहड़ी।ओपीएस देने की सौ प्रतिशत तैयारी।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 13 जनवरी को होगी । सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी हैं। दोपहर12 बजे मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

ये तय माना जा रहा है कि इस बैठक में कर्मचारियों की लंबित माँग ओपीएस की घोषणा कर शीघ्र अधिसूचना जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री पहले ही संबंधित संगठनों वित विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर साफ़ संकेत दे चुके हैं।

ओपीएस किस तरह से लागू की जाएगी हालाँकि सरकार नए ये पत्ते नहीं खोले है। मगर पहली मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत अपनी रणनीति को भी स्पष्ट कर देगी।

माना ये जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों का जो ऐसा पैसा निजी हाथों में है उस पर सरकार का स्टैंड स्पष्ट होगा। तर्क ये कि ऐसा पैसा निजी हाथों में है । केंद्र का इसमें कोई रोल नहीं हैं। इसी रास्ते ओपीएस का तोड़ निकाला गया है।तभी ये हिंट दिये जा रहे है कि राज्य सरकार ने ओपीएस लागू करने के लिये जो पालिसी बनाई है ।अन्य राज्य भी इसे हाथों हाथ लेने के लिए प्रदेश का मॉडल अपनाने बढ़ेंगे। ये प्लान फेल हुआ तो दूसरा फार्मूला भी सरकार के पास है । हरहाल में ओपीएस कर्मचारियों को मिलकर रहेगी। प्रदेश ही कर्मचारी गदगद है और कैबिनेट मीटिंग जा लंबे समय से इंतज़ार था। इस बार लाखों कर्मचारियों की लोहड़ी सरकार ख़ास बनाने जा रही हैं। निराश्रितों को भी वित्तीय पोटली सरकार खोलेगी।

WhatsApp Group Join Now