प्रदेश सरकार ने बदले कई IAS अधिकारी, अधिसूचना जारी ।जानिए किस अधिकारी को कहाँ भेजा ? 13 आईएएस और नौ एचपीएस अफसरों के तबादले किए ,4HPS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया।  क्लिक करें यहाँ।IBEX NEWS,शिमला।

Listen to this article

राज्य सरकार ने 13 आईएएस और नौ एचपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। 4HPS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल में आईएएस अफसरों में प्रियांशु मंडल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रदीप कुमार ठाकुर को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक, अनुराग चंद्र को आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, अमित कुमार को निदेशक कार्मिक, वित्त और पावर कारपोरेशन लगाया गया है। 

एचपीएस अफसरों में घनश्याम चंद को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, वीरेंद्र शर्मा को सचिव राज्य खाद्य आयोग, डॉ. (मेजर रिटा.) विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च का जिम्मा दिया हैं।

विवेक महाजन को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, अनिल कुमार भारद्वाज को सहायक आयुक्त (प्रोटोकाल) परवाणू, रामेश्वर दास को अस्सिटेंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की सोलन, कृष्ण कुमार शर्मा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिंद्रनगर, अपराजिता चंदेल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नादौन, गुंजीत सिंह चीमा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) पावंटा साहिब सिरमौर का कार्यभार दिया।

जतिन लाल को प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम, गंधर्व राठौर को सेंटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा मंडल, सौरभ जस्सल को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, निधि चंदेल को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर, महेंद्र पाल गुज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, दिव्यांशु सिंघल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़, ओम कांत ठाकुर को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) करसोग, अभिषेक कुमार गर्ग उपमंडलाधिकारी (नागरिक) बिलासपुर और गुरसिमर सिंह को  उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नूरपुर लगाया हैं। 

WhatsApp Group Join Now