IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल की राजधानी शिमला सहित प्रदेश के 6 जिलों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। शिमला में हल्की बर्फबारी और तेज हवाएँ चल रही है और ऊँचे पहाड़ी इलाकों में बर्फ की मोटी परत हो गई है।। ताजा बर्फबारी से प्रदेश भर में शीतलहर है, जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सूबे में तीन नेशनल हाईवे समेत 275 सड़कें अवरुद्ध हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 177 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 5, किन्नौर में 9, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 3, मंडी में 13
और शिमला में 64 सड़कें अवरुद्ध हैं।
लाहौल स्पीति जिले के लोसर में, अटल टनल, रोहतांग पास, कुंजुमपास, बारालाचा में बर्फ की मोटी परत बिछी है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है।
मौसम विभाग का 23 जनवरी तक प्रदेश के माध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। 24 जनवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
मैदानी क्षेत्रों में तूफान आने की चेतावनी दी गई है।