हिमाचल के लाहौल स्पीति ,चंबा, कुल्लू, और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ़बारी शुरू।राजधानी में बूंदाबादी हो रही है। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश होने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

हिमाचल के लाहौल स्पीति ,चंबा, कुल्लू, और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ़बारी शुरू हो गई है। राजधानी शिमला में बूंदाबादी हो रही है। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश होने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिला प्रशासन से अपील की है कि पर्यटकों व लोगों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने दिया जाए। बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में 29 और 30 जनवरी भारी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।

WhatsApp Group Join Now