माँ महेश्वरी जी के पारंपरिक परंपरा बल्टी पूजन की समस्त मतियाना परगना वासियों में ख़ुशी की लहर।

Listen to this article

हिमाचल प्रदेश मे हर एक स्थान पर देवी देवताओं की पूजा अर्चना प्राचीन परम्परा के अनुसार की जाती है इसलिये हिमाचल को देव भूमि भी कहा जाता है। ज़िला शिमला के ठियोग मतियाना में माँ महेश्वरी जी के पारंपरिक परंपरा बल्टी पूजन की समस्त मतियाना परगना वासियो में ख़ुशी की लहर है। यहाँ के अधिकतर वासियों ने अपनी एफबी प्रोफाइल पर पोस्ट डाली हैं कि हम बेहद उत्साहित हैं।

WhatsApp Group Join Now