IBEX NEWS, शिमला
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन किन्नौर द्वारा आज विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण रिकांग पिओ के सहायोग से सम्पूर्ण साडा क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों, महाविद्यालय एवं स्कूल के विद्यार्थियों, अध्यापकों, आईटीआई, व्यापार मण्डल रिकांग पिओ व आईटीबीपी के जवानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त कार्यालय से पंजाब नेशनल बैंक तक जागरूकता रैली भी निकाली गई। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा उसके उपरान्त स्वयं सफाई अभियान में शामिल होकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व अन्य से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में सहयोग दें ताकि गर्मी के मौसम में फैलने वाली विभिन्न बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें तभी हमारे जिले की अलग पहचान बन सके तथा यहां आने वाले पर्यटकों व अन्य को भी एक संदेश अलग जाए। उन्होंने आग्रह किया कि कूड़ा-कचरा खुले में न फैंके तथा साडा द्वारा तैनात सफाई कर्मचारियों को ही दें।
इस दौरान पूरे साडा क्षेत्र को 33 सैक्टरों में विभाजित किया गया था जहां पर स्कूली बच्चों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, आईटीबीपी के जवानों द्वारा साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता, जिला परिषद सदस्य हितैष, व्यापार मण्डल के प्रधान सूरज भान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अन्य उपस्थित थे।