हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस व नौ एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर सीसी से जारी इन आदेशों के तहत नियुक्ति का लंबे समय से इंतजार करे रहे अधिकारी का देखें कौन सी अहम कुर्सी मिली और पूर्व सीएम के करीबी और सरकार में विशेष सचिव PWD हरबंस सिंह ब्रास्कॉन विशेष सचिव(राज्य कर एवं आबकारी) का कार्यभार भी देखेंगे। क्लिक करें । IBEX न्यूज़.शिमला।

Listen to this article


हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस व नौ HAS ब्यूरोक्रेटस को स्थानातंरण और नई तैनाती आदेश जारी किए हैं। सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी इन आदेशों के तहत लंबे समय से सरकार में नियुक्ति का इंतजार कर रहे IAS अधिकारी कदम संदीप वसंत को मंडलीय आयुक्त शिमला लगाया गया है।विशेष सचिव PWD हरबंस सिंह ब्रास्कॉन विशेष सचिव(राज्य कर एवं आबकारी) का प्रभार भी देखेंगे।

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu being presented a cheque of Rs. 51000 towards Mukhyamanti Sukh-Ashray Sahayata Kosh by Vice Chancellor, Himachal Pradesh Technical University Hamirpur Shashi Kumar Dhiman on behalf of Employees Union of Technical University at Hamirpur on 04.02.2023.

एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश विशेष सचिव(कार्मिक) डॉ. अमरजीत सिंह की ओर से जारी किए गए हैं।

डॉ. राज कृष्ण प्रूथी को सीईओ कम सचिव हिमुडा लगाया गया है। निदेशक ऊना हरिकेश मीणा को प्रबंध निदेशक ऊर्जा निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। निदेशक विजिलेंस, विशेष सचिव(गृह व सतर्कता) राजेश्वर गोयल प्रबंध निदेशक औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है
WhatsApp Group Join Now