नैशनल लॉन्ग ट्रैक आइस स्केटिंग पार्टियोगिया का आज समापन हुआ। अंतिम दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।इस प्रतियोगिता के साथ ही नाको झील ने तीन रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए।
इस फ़ेहरिस्त में वर्ल्ड हाईएस्ट लॉन्ग ट्रैक आइस स्केटिंग रिंक नाको झील दर्ज हुईं।
इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाको झील का नाम दर्ज़ हुआ।
पहली बार 12000ft की उंचाई में प्राकृतिक रूप से तैयार रींक में नैशनल लॉन्ग ट्रैक आइस स्केटिंग चैंपनशिप आयोजित करने का रिकॉर्ड बना।
WhatsApp Group
Join Now