IBEX NEWS,शिमला।
प्रदेश में आने वाले चार दिन मौसम साफ़ रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले 4 दिनों तक होंगे सूर्यदेव के दर्शन।।
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों में पिछले दिन दिनों के दौरान भारी हिमपात हुआ जबकि निचले क्षेत्रों के कई इलाकों में आज बारिश को तरसते रहे। प्रदेश में बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे समेत 216 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं। प्रदेश के कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। मौसम की करवट से जिला कुल्लू और जनजातीय जिला लाहौल-स्पीती में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कुल्लू घाटी में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
वहीं, किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में जरूर अच्छी बर्फबारी हुई है। मगर, अन्य जिलों में न तो अच्छी बारिश हुई और न अच्छी बर्फबारी हुई। खासकर शिमला के लोग इस बार बर्फ देखने के लिए तरस गए हैं। 2 से 3 महीने के लिए बर्फ से ढकी रहने वाली कुफरी और नारकंडा की पहाड़ियों में भी एक-दो बार ही हल्का हिमपात हुआ। हालांकि आज दोपहर बाद रिज पर भी बर्फ के हल्के फाहे जरूर गिरे, लेकिन एक मिनट बाद बर्फ गिरनी बंद हो गई।
जानिए कहां कितना हिमपात हुआ
बीते 24 घंटे के दौरान कुल्लू के रोहतांग टॉप पर 45 इंच, अटल टनल में 35 इंच, सोलंग में 30 इंच, किन्नौर के छितकुल में 7 इंच, नाको में 3, पूह में 2, कल्पा व सांगला में 1-1 इंच, चंबा के किलाड़ में 6 इंच, लाहौल स्पीति के सिसु में 6 इंच, उदयपुर व काजा में 3-3 इंच और पलचान में 20 सेंमी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई।
तापमान में आई गिरावट
बीते दो दिनों के दौरान अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद तापमान में कमी आई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार कल्पा का न्यूनतम तापमान माइनस 1.2, केलांग का माइनस 4.7, कुकुमसेरी का माइनस 2.9, नारकंडा का 2.9, शिमला का 4.8, ऊना का 9, सोलन का 7, कुफरी का 3.1 डिग्री, मनाली का 2.4, डलहौजी का 4.6, धर्मशाला का 1.2 सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान बिलासपुर में 25.0, मंडी में 22.1, हमीरपुर-सुंदरनगर में 21.5, कांगड़ा में 21.4, नाहन में 21.0, सोलन में 20.6, धर्मशाला में 19.2, चंबा में 17.0, शिमला में 12.4, डलहौजी में 7.8, कल्पा में 5.8, मनाली में 4.2 और केलांग में माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
लाहौल-स्पीति जिले के जोबरंग गांव में हुआ हिमस्खलन
लाहौल-स्पीति जिले के जोबरंग गांव में शनिवार दोपहर 12:30 बजे पहाड़ी से अचानक हिमस्खलन हुआ। इससे किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उपायुक्त लाहौल- स्पीति सुमित खिमटा ने जिले के लोगों से अपील की है कि ऐसे मौसम के बीच अनावश्यक यात्रा करने से बचें। ताजा बर्फबारी के चलते पहाड़ों से हिमस्खलन जारी है।
प्रदेशभर में 216 सड़कें अवरूद्ध
हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी से प्रदेशभर में 216 सड़कें अवरूद्ध हुई हैं। सडकें अवरुद्ध होने से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है। शनिवार शाम तक लाहौल-स्पीति जिला में 148, किन्नौर में 25, कुल्लू में 12, चंबा में सात, कांगड़ा में दो और शिमला-मंडी में एक-एक सड़क ठप रही।
बिजली के ट्रांसफॉर्मर 325 ठप
प्रदेशभर में 325 बिजली के ट्रांसफॉर्मर (DTR) ठप हो गए हैं। लाहौल स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 119 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हैं। इसके आलावा चंबा में 84 ट्रासंफार्मर, किन्नौर में 14 ट्रांसफार्मर, कुल्लू में 32 ट्रांसफार्मर, मंडी में शिमला में एक ट्रांसफार्मर बंद पड़ा है।