हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 16 फरवरी को तय की गई है। सरकार की ये दूसरी बैठक होगी ये भी अहम इसलिए है कि ओपीएस के लिए जो SOP फ्रेम हो रहे है उनपर इसमें चर्चा संभावित है। ऐसे कई योजनाएँ जिनको सरकार बजट सत्र के लिए लागू करना चाहेगी विस्तृत रूप से खाका इस बैठक तैयार होगा

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 16 फरवरी को तय की गई है। सरकार की ये दूसरी बैठक होगी ये भी अहम इसलिए है कि ओपीएस के जो SOP फ्रेम हो रहे है उनपर इसमें चर्चा संभावित है। ऐसे कई योजनाएँ जिनको सरकार बजट सत्र के लिए लागू करना चाहेगी विस्तृत रूप से खाका इस बैठक तैयार होगा।ऐसे में जब सुक्खु सरकार जा पहला बजट होगा। बताते है कि सीएम ने सभी विभागों के मंत्रियों को एजेंडा तैयार रखने के आदेश दिये है।

हिमाचल सरकार का बजट सत्र प्रस्तावितहै। 16 फरवरी की कैबिनेट में बजट सत्र की तिथियाँ इसमें घोषित की जानी है। अगले वित्त वर्ष 2023-24 का बजट मुख्यमंत्री सुक्खू पेश करेंगे और जो नई घोषणाएँ अभी बीते दो माह में सरकार ने की है बजट में इन्हे भी आकार मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now