IBEX NEWS,शिमला।
DC किन्नौर रहे आबिद हुसैन सादिक़ (वर्तमान विशेष सचिव वन)को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए राज्य सरकार ने DC बिलासपुर बनाया है। डीसी बिलासपुर पंकज रॉय को विशेष सचिव शिक्षा और प्लानिंग में नियुक्ति दी है।
सीमेंट विवाद के बाद सबसे संवेदनशील माने जा रहे ज़िला बिलासपुर में सादिक़ की हॉट सीट पर ताजपोशी अहम मानी जा रही है । ऐसे में जब करोड़ों रुपये के कारोबार को फिर से स्थापित करना यहाँ बड़ी चुनौती है। सरकार और सीमेंट कारोबार से जुड़े रोज़गार को यहाँ बड़ी उम्मीद है कि पहले जैसा माहौल क़ायम हो। सरकार बनने के बाद से ही उपजे विवाद को इसी सप्ताह में सरकार ने ख़त्म किया है।
कड़वा सच्च ये भी कि कांग्रेस सरकार में सबसे पहला तबादला डीसी किन्नौर के पद से सादिक़ का ही हुआ था और उन्हें विशेष सचिव वन की पोस्ट पर शिमला भेजा गया। अब सरकार के अढ़ाई माह के भीतर यह दूसरा तबादला बिलासपुर DC बतौर किया है।
इन्ही आदेशों के साथ
DC बिलासपुर पंकज रॉय को सरकार ने विशेष सचिव शिक्षा और प्लानिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अतिरिक्त वह राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की भी निगरानी करेंगे। सीमेंट कंपनी विवाद को सुलझाने में पंकज रॉय की सरकार कोरी प्रशंसा कर चुकी है।