IBEX NEWS,शिमला।
विपक्ष के वाकआउट पर सीएम ने ली चुटकी। अभी तो अँगड़ाईं हैं आगे बड़ी लड़ाई है।बेरोज़गारों को मेरिट और पारदर्शिता आधार पर नौकरियाँ मिले। योग्य को स्वरोज़गार। पूर्व सरकार में एक कि बाद एक धाँधलियाँ हुई और सरकार चुप रही। हम सता सुख भोगने नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आये हैं।डेनॉटिफ़िकेशन के मामले पर विपक्ष के बिदकने ,वाकआउट के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने मंत्री हर्ष वर्धन द्वारा लाए गए निंदा प्रस्ताव का समर्थन करते हुए हिमाचल प्रदेश की जनता को आश्वासन दिये।
WhatsApp Group
Join Now