IBEX NEWS,शिमला।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल सीएम की पीठ थपथपाते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है और आज कांग्रेस सरकार जनता की भलाई के लिए ऐतिहासिक फैसले कर रही है। सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना लागू की गई और विधानसभा में पेश बजट में प्रदेश की जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।जिनमें
➡️महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये
➡️युवाओं को 30 हजार सरकारी नौकरियां
➡️40 हजार नए लोगों को पेंशन
➡️छात्रों को पढ़ाई के लिए टैबलेट
➡️छात्राओं को स्कूटी के लिए 25 हजार अनुदान
➡️सिंगल मदर्स को अपना घर लेने में 1.5 लाख का अनुदान
➡️9 लाख मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 212 से बढ़ाकर 240 रुपये
➡️सभी विधानसभाओं में नये डे बोर्डिंग स्कूल
➡️निराश्रितों को 4000 रुपये महीना
अपनी इस पोस्ट में वाड्रा ने हिमाचल में चुनाव प्रचार के दौरान की फ़ोटोज़ भी शेयर की है जब उन्होंने दस गारंटियों को प्रचार में दोहराया था।