हिमाचल प्रदेश में एसडीएम मुख्यालयों के पास ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों को खोला जाएगा। मुख्यालयों के तीन या चार किलोमीटर के रेडियस में ये खोले जाएँगे और सरकार ने ज़मीन खोज ली है। जहाँ जरुरत होगी निजी भूमि भी ख़रीदी जाएगी। 300 करोड़ सरकार रुपये इसके लिए बजट प्रावधान किया हैं।सरकार को सभी हलकों में से अभी 22जगह पर ज़मीन मिली है।46 हलकों के लिए वन विभाग ने क्लीयरेंस के लिए मामले भेजे हैं। इन प्रत्येक स्कूलों के लिए 50 बीघा जमीन चाहिए जहां दस से बारह बीघा पर तो खेल के मैदान बनने है। हाँ अटल आदर्श स्कूल बंद नहीं होंगे न ही किसी भी पीएम या सीएम के नाम की योजनाएँ।
सदन में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के कुछ अन्य विधायक के सालों के जवाब में सीएम ने सदन में ये जानकारी दी हैं।राजीव गांधी स्कूलों में इनमें आस पास के तीन या चार स्कूलों को भी शिफ्ट किया जाएगा अभी प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे एक छात्र पर सरकार 36000 रुपये वहन कर रही हैं।