हिमाचल के मुख्यमंत्री को लोग आख़िर क्यों देने लगे नसीहत?गुड फ़्राइडे पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ देने पर फ़ेसबुक पोस्ट पर लोग कर रहें है खिंचाई । फेसबुक पर एक घंटे पहले दी बधाई।इस दिन को दुःख के रूप में देखा जाता है इशू मसीह के दर्द को याद करते है ईसाई।उनके अकाउंट की कुछ ताजा तस्वीरें देखें..क्लिक करें IBEX NEWS,शिमला।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

गुड फ़्राइडे पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ देने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लोग खूब नसीहत दे रहें हैं।सोशल मीडिया पर अपने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए वे लोगों के निशाने पर हैं। हालाँकि लोगों ने इस पोस्ट पर सीएम को भी बधाई दी है तो कई लोगों ने समस्या को भी इस पोस्ट के कमेंट्स में ध्यान में लाया है।जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री के एफबी अकाउंट या सोशल मीडिया को एक दक्ष IT टीम संचालित करती हैं।

फेसबुक पर एक घंटे पहले दी बधाई और शुभकामनाएँ दी है।इस दिन को दुःख के रूप में देखा जाता है इशू मसीह के दर्द को याद ईसाई याद करते है।

मान्यता है कि मानव जाति की रक्षा के लिए प्रभु यीशू ने बलिदान दे दिया था. यीशू को यहूदी शासकों ने शारीरिक और मानसिक रूप से कई यातनाएं दीं और उन्हें सूली पर चढ़ा दिया. जिस दिन यीशू को सूली पर चढ़ाया गया था वो दिन शुक्रवार था. इसलिए यह दिन गुड फ्राईडे के रूप में जाना जाता है.

WhatsApp Group Join Now