मनजीत नेगी ,शिमला।
जब एक आम ढोल बजाने वाले के आग्रह पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वाद्य यंत्रों की धुनों पर थिरकना जारी रखा। वे हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बाग़वानी व जनजातीय विकास विभाग मंत्री जगत सिंह नेगी और toshim 2023 के समारोह के आयोजकों के तय कार्यक्रम के अनुसार किन्नौर कायंग में धुरी पकड़ कर थक गये थे उल्टे हाथ में पकड़ी तो मंत्री जी ने सीधे हाथ में पकड़ने की नसीहत दी। कुछ देरी नाचने के बाद अब चौन्नी वापस देने की तैयारी कर रहे थे कि ढोल वादक ने इशारे से आग्रह किया कि sir कृपया जारी रखें ।cm ने विनम्र आवेदन स्वीकारा और फिर वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ झूमने लगे।लोगों ने उनकी खूब सराहना की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू KWSS शिमला द्वारा आयोजित तोशिम समारोह में मुख्यातिथि थे।
WhatsApp Group
Join Now