IBEX NEWS,शिमला।
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू हिमाचल राजभवन शिमला में सांय कुछ देरी बाद अभिनंदन समारोह के लिए जिस रास्ते से गुजरेगी वो रास्ता मानो फूलों से महक रहा है ।
नवबहार से सैंटबीडस चौक बुरांश और कई प्रकार के अन्य फूलों से लकदक हैं और सुरक्षा व्यवस्था के पूरे पुख़्ता इंतज़ाम।इस रूट को साफ़ करने वाली महिला सफ़ाई कर्मचारी भी राष्ट्रपति दौरे को लेकर उत्सुक है,कहती है कि उनका स्वागत, वे भी महिला है और हमें गर्व।क्या पता उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हो उनको देखेंगे जरुर। इसी रास्ते पर हम हररोज़ सफ़ाई करते हैं।
मंगलवार शाम को 6बजे राष्ट्रपति के सम्मान में प्रदेश सरकार की ओर से राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर सभी मंत्री, विधायक और उच्च अधिकारी भी आमंत्रित है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर जहां सुरक्षा एजैंसियों ने मोर्चा संभाला है ।1500 जवान सोमवार से शिमला शहर के चप्पे-चप्पे पर अपनी सेवाएँ दे रहें हैं।। 250 पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था का जिम्मा देख रहें हैं।सैंट बीडस चौक से नवबहार चौक तक कई बटालियन टुकड़ियाँ पैनी नज़र गाड़े हैं। ड्रोह , ट्रैफ़िक, पुलिस बटालियन से अधिकारी भी इस रोड पर क़दमताल करते रहे।इन अधिकारियों का कहना रहा कि वीवीआईपी के दौरे को लेकर कोई कोताही न हो इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता प्रबंध है।
शिमला शहर को 6 सैक्टरों में बांटा गया है और एएसपी, डीएसपी व इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी सैक्टर इंचार्ज बनाये गए हैं।पुलिस ने मौसम को देखते हुए जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के अलावा अनाडेल को भी रिजर्व रखा है। राष्ट्रपति के दौरे में पुलिस किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं चाहती। पुलिस ने जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से लेकर छराबड़ा तक पुलिस के जवान तैनात किए हैं जबकि प्रदेश विश्वविद्यालय, यारोज और राजभवन के आसपास भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
छराबड़ा से नवबहार तक अवैध रूप से पार्क गाड़ियों को हटाया गया है।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस ने छराबड़ा से लेकर नवबहार तक 16 किलोमीटर है। सबसे ज्यादा वाहन संजौली, ढली में सड़कों के किनारे खड़े होते हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 21 अप्रैल तक शिमला दौरे पर हैं।