चोटियों पर हिमपात,मैदानों ने बारिश से ठंड और हिमाचल शीतलहर की चपेट में।भारत चीन सीमा पर स्थित हिमाचल के किन्नौर के छितकुल में क़रीब आधा फुट बर्फ अन्य इलाकों ने भी ओढ़ी चाँदी की चादर। पर्यटन को पंख के आसार।हिमाचल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश से नुक़सान, तो कहीं ओलावृष्टि से सेब सेटिंग पर बागवानों को मार।क्लिक करें IBEX NEWS,शिमला।

Listen to this article

चोटियों पर हिमपात,मैदानों ने बारिश से ठंड और हिमाचल शीतलहर की चपेट में है। मौसम के यू टर्न से प्रदेश के ऊँचाई वाले इलाकों में रहने वालों को गर्म ऊनी वस्त्र संदूकों और अलमारियों से फिर बाहर निकालने पड़े है।

भारत चीन सीमा पर स्थित हिमाचल के किन्नौर के छितकुल में क़रीब आधा फुट बर्फ गिरी है और अभी भी मौसम के तेवर तीखे ही बताये हा रहे हैं।लाहौल और किन्नौर के अन्य इलाकों ने भी चाँदी की चादर औढी है।

पर्यटन को पंख के आसार है तो हिमाचल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश से नुक़सान हुआ है। तो कहीं ओलावृष्टि से सेब सेटिंग पर बागवानों को मार पड़ी हैं।

गुरुवार और शुक्रवार को भी मौसम का बर्फ और बारिश को येलो अलर्ट जारी है। आज भी यही दस्तूर रहेगा।

साभार राजू नेगी

नारकंडा ब्लॉक की जदूण पंचायत में भारी ओलावृष्टि… सेब बगीचों में डाली एंटी हेलनेट,सेब के पौधों को भी पहुंचा नुकसान।

रोपा गांव

साभार श्रवण कुमार नेगी।

हाँगो गाँव

लाहौल के मयाड घाटी में स्वास्थ्य केंद्र पर भूस्खलन से मुख्य दरवाज़ा और दीवार को नुक़सान।

WhatsApp Group Join Now