IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में चार दिन मौसम खराब रहने के आसार हैं। 26 अप्रैल की रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में ये बदलाव आने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 26 से 29 अप्रैल तक प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश की संभावना है। इस दौरान चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। कुछ भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मंगलवार को भी प्रदेश में कई जगह मौसम खराब रहा। कांगड़ा में बारिश हुई, जबकि मंडी और सिरमौर में बारिश के साथ-साथ ओले गिरे। ओलों से गेहूं और नकदी फसलों सेब, मटर, टमाटर को नुकसान हुआ है।
मंगलवार को कांगड़ा के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे खेतों में काट कर रखी गेहूं को नुकसान हुआ है। इसके अलावा मंडी के कई क्षेत्रों में बारिश हुई, जबकि सराज घाटी में ओले गिरने से सेब बागवानों को नुकसान हुआ है। बागवानों के एंटी हेलनेट भी ओलों से फट गए। जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में भी ओलावृष्टि हुई, जिससे नकदी फसलों मटर, टमाटर और सेब के बगीचों को नुकसान हुआ है। राजधानी शिमला में दिन भर हल्के बादल छाए रहे।