IBEX NEWS,शिमला।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार आला अधिकारियों का दल दो दिवसीय दौरे के दौरान स्पीति पहुंचा है। इसमें प्रधान सलाहकार मुख्यमंत्री एवम अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड राम सुहाग और निदेशक ऊर्जा एवम् प्रबंधक निदेशक हरिकेश मीणा शामिल है।स्पीति क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्याओं के निदान को लेकर दल रिपोर्ट देगा।
दौरे के पहले दिन ताबो में 66 केबी के सब स्टेशन की स्थापना को लेकर चर्चा हुई है।सब स्टेशन के लिए भूमि चयन और वित्तीय प्रबंध पर बात हुई। ताबो में लोगों ने पानी की समस्या को भी सामने रखा जिसमें आला अधिकारियों ने उचित करवाई करने का आश्वासन दिया।
दौरे के दूसरे दिन आला अधिकारी मुद गांव में निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मांग पत्र भी सौंपे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उपलब्ध करवाने को लेकर तीव्र गति से कार्य किया जाएगा।
इसके बाद काजा में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें एयर स्ट्रिप और हेली पोर्ट की चर्चा की। फिर रंगरिक में प्रस्तावित एयर स्ट्रिप को लेकर साइट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ सेना, बीआरओ के आला अधिकारी मौजूद रहें।
राम सुहाग और हरिकेश मीणा ने रोंगटोंग में पॉवर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। रोंगटोंग प्रोजेक्ट ने सीसीटीवी कैमरे और बायोमिट्रिक हाजिरी लगाने के निर्देश आला अधिकारियों ने दिए।