IBEX NEWS,शिमला।
फ़िल्म जगत की मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा अपने घर हिमाचल पहुँची हैं। उन्होंने अपनी कुल देवी रोहड़ू स्थित हाटेश्वरी माता मंदिर में जुड़वां बच्चों , पति के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ भी फोटो खिंचवाई।सुबह दस बजे मंदिर में माथा टेकने पहुँची।सलवार क़मीज़ में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोमवार को अपने जुड़वां बेटा और बेटी का शिमला के दुर्गा माता मंदिर हाटकोटी में मुंडन संस्कार करवाया। उनके पति जिन इस पूजा-अर्चना में मौजूद रहे। मुंडन संस्कार के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। प्रीति हाटकोटी मंदिर में सुबह करीब 10 बजे परिवार के साथ पहुंची और उनके साथ माता नील प्रभा जिंटा और भाई कर्नल दीपांकर जिंटा भी साथ थे।
यहां पर उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों और प्रशंसकों के साथ फोटो लिए उसके बाद फिर माता का आशीर्वाद लेने के बाद प्रीति परिवार के साथ अपने मामा के घर लौटीं। प्रीति जिंटा मूलत तहसील रोहडू के सियाओ गांव के रहने वाली थी। अब उनकी शादी अमेरिका में हुई है। वह आजकल जुब्बल में मामा के घर रह रही हैं।