उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद अवैध कब्ज़ों पर चला बुलडोज़र।एनएचएआई ने पंथाघाटी क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा अवैध कब्जे हटाए।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।

शिमला मेंNH पर सड़क किनारे अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम जारी है। नेशनल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने पंथाघाटी क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा अवैध कब्जे हटाए। कई लोग कार्रवाई के विरोध में उतरे, लेकिन पुलिस की मौजदूगी में कार्रवाई जारी रही। इस दौरान जेसीबी की मदद से एनएच किनारे बने एक टैक्सी बूथ के कब्जे को भी तोड़ा।

एक निजी अस्पताल की एनएच से सटी गुमटी और मकान के गेट बनाने के लिए बनाए कब्जे भी हटाए गए। इसके साथ में मेकेनिक और सब्जी विक्रेताओं के किए कब्जों को भी हटाया ।

उच्च न्यायालय के आदेश पर NHAI ने दोपहर करीब 12:00 बजे पंथाघाटी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। इस दौरान कुछ लोग अवैध कब्जों को हटाने के विरोध में उतरे।

इस पर वहां मौजूद अधिकारी ने अदालत के आदेश पर कार्रवाई करने की बात कही। गौरतलब है कि NHAI ने भट्ठाकुफर से पंथाघाटी एनएच तक नोटिस देकर लोगों को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। बावजूद, कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था।

एचएचएआई के साइट इंजीनियर कुजंग हिशे नेगी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना में कब्जे हटाने शुरू कर दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now