IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल में 35 साल बाद मई का महीना इतना सर्द हुआ है। इससे पहले वर्ष 1987 में मई के महीने में इस तरह की ठंड पड़ी थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1987 में मई के पहले सप्ताह में प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस कम रिकाॅर्ड किया गया था।वहीं इसी साल मई के पहले सप्ताह में प्रदेश में अधिकतम तापमान 12 से 26° और न्यूनतम तापमान 0 से 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मंगलवार को भी हिमाचल के पहाड़ों में बर्फबारी जारी रही। लाहौल के हंसा में 20 सेमी, केलांग में 12, गोंदला में 11, कल्पा में 4 सेमी बर्फ गिरी है।रोहतांग, किन्नौर और चंबा की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई है। वहीं दूसरी तरफ भरमौर में 23, कोठी, जुब्बल-कोटखाई में 20, रामपुर में 19, चौवारी में 18, मनाली में 17, सराहन में 13, रोहडू में 12, रिकांगपिओं में 11 और शिमला में 8 मिमी बारिश हुई है।वहीं पंजाब में लगातार दूसरे दिन सबसे अधिकतम पारा लुधियाना में 38 डिग्री पार रिकाॅर्ड हुआ है। बाकी के जिलों में 33 से 37° तक रिकाॅर्ड किया गया है। वहीं, न्यूनतम पारा 16 से 19° तक रिकाॅर्ड किया जा रहा है।मौसम विभाग ने संकेत जारी किए हैं कि सूबे में अब पांच दिनों तक बारिशों के कोई आसार नहीं हैं, जबकि मौसम ड्राई रहेगा। इस दौरान तापमान में मौजूदा स्थिति के अनुसार 3 से 5 डिग्री की बढ़ौतरी का अनुमान बताया गया है।