IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के परागपुर के रहने वाले एवं कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (आईपीएस) प्रवीण सूद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं। उनका जन्म शिमला में हुआ था। कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सूद का कार्यकाल दो साल का होगा। हिमाचल प्रदेश के ज़िला सिरमौर के स्वर्गीय अश्वनी कुमार शर्मा के बाद वह हिमाचल मूल के दूसरे निदेशक नियुक्त किए गए हैं।
सीबीआई के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल इस माह 25 मई को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के तौर पर नियुक्ति को सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति दे दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीबीआई के नए निदेशक के चयन के लिए उच्चस्तरीय समिति की बैठक शनिवार को हुई थी।
इसी में प्रवीण सूद का नाम तय हो गया ।
प्रवीण सूद दिल्ली आईआईटी के छात्र रहे हैं। वह सीबीआई के निदेशक के पद पर मई 2025 तक बने रहेंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रवीण सूद को सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए बधाई दी है।