खूबसूरत पर्यटन स्थल लेह लद्दाख की सैर करने के लिए एक जून से मनाली से लेह जाने के रास्ते शुरू हो जाएंगे। 22 मई से फोर बाई फोर हल्के वाहनों की आवाजाही का शेड्यूल जारी किया गया है।पढ़े पूरी खबर। क्लिक करें IBEX NEWS.

Listen to this article

लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने आज इस मामले को लेकर सड़क संगठन अधिकारियों और विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई।

IBEX NEWS,शिमला।

खूबसूरत पर्यटन स्थल लेह लद्दाख की सैर करने के लिए एक जून से मनाली से लेह जाने के रास्ते शुरू हो जाएंगे। 22 मई से फोर बाई फोर हल्के वाहनों की आवाजाही का शेड्यूल जारी किया गया है।लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने आज इस मामले को लेकर सड़क संगठन अधिकारियों और विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई।

बारालाचा दर्रे पर सड़क की हालत का जायजा लिया, लेकिन सड़क अधिक फिसलन होने के कारण यह निर्णय लिया है कि 22. 24. 26. 29 और 30 मई को मनाली से फोर बाई फोर वाहन ही आगे जाएंगे।विषम तारीख 23, 25, 27, 29, 31 मई को वाहन लेह से मनाली आएंगे।

एक जून से सभी तरह के वाहनों को आने जाने की अनुमति दी जाएगी। मनाली से रोहतांग दर्रे का भी लगभग पूरा रोड क्लियर होकर टूरिस्टों के आवागमन के लिए शुरू हो गया है। जिला पुलिस इलाके में 22 मई को अपनी चैक पोस्ट शुरू करेगी।

शेड्यूल के मुताबिक, वाहनों को सुबह 8 से 10 बजे तक लेह जाने की अनुमति मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now