हैकरों द्वारा अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं। जिला प्रशासन ने तुंरत एक्शन लेते हुए पेज को ब्लॉक कर दिया।
IBEX NEWS,शिमला।
![](https://ibexnews.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_7758-1024x811.jpeg)
हिमाचल प्रदेश के DC कुल्लू आशुतोष का ऑफिशियल फेसबुक पेज हैक हो गया है, जिस पर हैकरों के द्वारा अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं। जिला प्रशासन ने तुंरत एक्शन लेते हुए पेज को ब्लॉक कर दिया।
DC कुल्लू ने कहा कि पेज़ को ब्लॉक किया गया है। हैकर द्वारा क्लोन तैयार करके पेज सेट किया गया। इस पेज पर 5 अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं। आपत्तिजनक वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
DC कुल्लू ने लोगों से अपील की है कि वे अलर्ट रहें और फेसबुक पेज से किसी तरह का मैसेज या कॉल आए तो सावधानी बरतें। रिप्लाई न करें, बल्कि प्रशासन को बताएं, ताकि मामले में आगामी कार्रवाई की जा सके।
WhatsApp Group
Join Now