कांगड़ा के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नोटबंदी के अगले ही दिन 20 मई को किसी अनजान श्रद्धालु ने मंदिर परिसर में लगे एक दानपत्र में 2000 रुपए के 400 नोट चढ़ा दिए।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

कांगड़ा के मशहूर शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में एक श्रद्धालु ने 8 लाख रुपए चढ़ाए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को ऐलान किया कि 2000 के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे। इसके अगले ही दिन यानी 20 मई को किसी अनजान श्रद्धालु ने मंदिर परिसर में लगे एक दानपत्र में 2000 रुपए के 400 नोट चढ़ा दिए। गिनती के लिए 21 मई को दान पात्र खोला तो इसमें 2000 रुपए के नोटों की 4 गडि्डयां मिली। प्रत्येक में 100-100 नोट थे।एक भक्त द्वारा 8 लाख दान करने के बाद अलग अलग तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग इसे 8 नवंबर 2016 को की गई नोटबंदी की वजह बता रहे हैं तो कुछ इसे श्रद्धालु की ज्वाला माता के प्रति आस्था बता रहे है, क्योंकि इस मंदिर में अर्सें से कई श्रद्धालु दिल खोलकर चढ़ावा देते रहे है।

RBI के 2000 के नोट मार्केट से हटाने के ऐलान से भी कुछ लोग चिंता में है, लेकिन इसके लिए RBI ने पर्याप्त समय दिया है। इसलिए लोग इतनी बड़ी रकम को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

किस श्रद्धालु व्यक्ति ने इतना पैसा चढ़ाया है, इसका अभी पता नहीं लग पाया।

WhatsApp Group Join Now