हिमाचल सरकार ने नगर निगम (MC) शिमला में बुधवार को 5 नॉमिनेट काउंसलर की तैनाती की है। शहरी विकास विभाग ने हरी किए आदेश।34 वार्डों में से किसी भी वार्ड में कर पाएँगे विकास कार्य।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

राज्य सरकार ने नगर निगम शिमला में बुधवार को 5 नॉमिनेट काउंसलर नियुक्त कर दिए है। शहरी विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिए है और लोअर बाजार निवासी एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के करीबी माने जाने वाले शिमला व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी कुमार को नॉमिनेट किया है।दूसरी और ढली निवासी गोपाल शर्मा, कृष्णा नगर के विनोद कुमार भाटिया, मॉल रोड निवासी गीतंजली भांगड़ा और लोअर बाजार के रहने वाले राज कुमार शर्मा को भी MC शिमला का नॉमिनेट काउंसलर बनाया है।

इनका कार्यकाल भी नव निर्वाचित पार्षदों की तर्ज पर 5 साल का रहेगा।पांचों पार्षद नगर निगम शिमला के हाउस में भाग ले सकेंगे। इन्हें भी निवार्चित पार्षदों की तर्ज पर MC एक्ट 1994 के प्रावधानों के अनुसार विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट मुहैया कराया जाएगा। चुने हुए पार्षद केवल अपने चुनाव क्षेत्र में बजट खर्च कर पाते है, जबकि नॉमिनेट काउंसलर शहर के 34 में से किसी भी वार्ड में बजट खर्च कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now