किन्नौर:जैसा नाम वैसा काम।जून का महीना और किन्नौर के ‘पागल नाले ‘में बाढ़ आ गई।हिमाचल प्रदेश का NH 5 इससे बाधित हो गया और दोनों और वाहनों की रेलमपेल रुक गई।एकाएक पागल नाला जैसा पगला गया हो।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

जैसा नाम वैसा काम।जून का महीना और किन्नौर के ‘पागल नाले ‘में बाढ़ आ गई।हिमाचल प्रदेश का NH 5 इससे बाधित हो गया और दोनों और वाहनों की रेलमपेल रुक गई।टापरी के समीप एकाएक “पागल नाला” जैसा पगला गया हो। यक़ीन मानिए तभी इस नाले का नाम पागल नाला पड़ा है ।आए दिन ये नये नये कारनामे और करिश्मे दिखाता है। अब आप ये ही देख लीजिए ये वीडियो ,इधर इधर इतनी बारिश होते नहीं दिख रही है कि गाद मिट्टी बड़े बड़े पत्थरों को अपने साथ पागल नाला बहा लाया है। लोग आज की हरकत देखकर दंग रह गए कि पानी का बहाव तेज होता यदि बारिश जम कर बरसी है। पत्थरों की बाढ़ पागल नाले में आई है और लोगों की ज़ुबाँ पर पागल नाला एक बार फिर सुर्ख़ियों में है।

WhatsApp Group Join Now