राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्बा ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Listen to this article

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किन्नौर जिला मेें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्बा द्वारा वृक्षारोपण व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड शोल्टू के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी एवं कॉरपोरेट एनवायरमेंटल रिस्पांसिबिलिटी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पाठशाला के विद्यार्थियों सहित स्थानीय ग्राम पंचायत किल्बा के लोगों व महिला मंडल किल्बा की महिलाओं ने भाग लिया।


इस अवसर पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग किया गया। इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा उप विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रधान किल्बा पंचायत शंकर भगत नेगी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जे.एस.डब्लयू के अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत किलबा के प्रधान ने पर्यावरण के प्रति अपने-अपने विचार रखे  तथा बच्चों सहित अन्य को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत किया।

WhatsApp Group Join Now