उत्तर भारत में 5.4 तीव्रता का भूकंप ,हिमाचल,पंजाब हरियाणा , दिल्ली में झटके महसूस हुए। कश्मीर के डोडा में रहा केंद्र।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए।दिल्ली-NCR के अलावा पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और श्रीनगर में लोग दुकानों और घरों से बाहर आ गए, हालाँकि अभी हिमाचल से भूकंप से हताहत होने का कोई समाचार नहीं हैं।
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को दोपहर 1:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राज्य आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता के बताया कि प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके लगे हैं। फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है।जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार दोपहर 1:33 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की अपडेट के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप का केंद्र जमीन से 6-10 किलोमीटर नीचे था। इसका लैटिट्यूड 33.15 और लॉन्गिट्यूड 75.82 था। केंद्र जम्मू-कश्मीर होने की वजह से पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में भी इसके झटके महसूस किए गए।

WhatsApp Group Join Now