पुलिस की जांच में सामने आया है कि मनोहर के सिर पर डंडे से प्रहार किया गया है। इसके बाद मनोहर के शव को आरोपी घसीटते हुए घर के आंगन तक ले गए, जहां पर उसके शरीर के सात टुकड़े किए गए।
IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के चंबा के सलूणी की भांदल पंचायत के संघणी में युवक मनोहर की हत्या का पूरा सच सामने आ गया है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मनोहर के सिर पर डंडे से प्रहार किया गया है। इसके बाद मनोहर के शव को आरोपी घसीटते हुए घर के आंगन तक ले गए, जहां पर उसके शरीर के सात टुकड़े किए गए।
पुलिस को अंदेशा है कि यह टुकड़े कुल्हाड़ी या फिर दराट से किए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक मनोहर का शरीर भारी था, इसलिए शव को ठिकाने लगाना मुश्किल हो रहा था।
ऐसे में शरीर के टुकड़े कर नाले में फेंकने के लिए ले जाया गया। नाले की कुछ दूरी पर मनोहर का जूता मिला।
परिजनों को पता चला कि यह जूता मनोहर का ही है। ऐसे में उन्हें नाले में बह रहे पानी में पत्थर इकट्ठे किए हुए मिले। जब एक पत्थर को हिलाया तो पता चला कि यहां शव है। ऐसे में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इसके बाद पुलिस ने शरीर के टुकड़ों को कब्जे में लिया। प्रदेश सरकार ने चंबा जिले में धारा 144 लगाई है। मृतक के परिवार और आरोपियों से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है।