21 से 30 जून तक कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे किन्नौर जिला के प्रवास परराजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 21 से 30 जून, 2023 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह जन-समस्याओं को सुनेंगे व जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगें।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

21 से 30 जून तक कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे किन्नौर जिला के प्रवास परराजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 21 से 30 जून, 2023 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे।

इस दौरान वह जन-समस्याओं को सुनेंगे व जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगें।यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि जगत सिंह नेगी 21 जून को प्रातः 11ः30 बजे भावानगर पहुँचेंगे तथा निचार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 22 जून को वह जिला के पूह, नेसंग तथा स्पीलो, 23 जून को कानम, लाबरंग तथा रिब्बा, 24 जून को रिस्पा, स्कीबा, खदरा तथा अकपा व 25 जून को रिकांग पिओ में आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। कैबिनेट मंत्री 26 जून को कल्पा में लोक निर्माण, जल शक्ति तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

27 जून को वह जिला के ठंगी, मूरंग, रोपा तथा ज्ञाबुंग में जन-समस्याएं सुनेंगे।28 जून को जगत सिंह नेगी राज्य स्तरीय गुरू संज्ञास पर्व के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके अतिरिक्त वह रूशकलंग, सुन्नम, तथा श्यासों में आम लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे। 29 जून को वह आसरंग, लिप्पा तथा जंगी में जन-समस्याएं सुनेंगे तथा 30 जून को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उपमण्डलाधिकारी कल्पा, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जल शक्ति विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ कैलाश यात्रा से संबंधित बैठक करेंगे। 

WhatsApp Group Join Now