धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल के धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है। ICC द्वारा मंगलवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, 5 अक्टूबर को वर्ल्‍ड कप का आगाज होगा।अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दो दिन बाद यानी 7 अक्टूबर को धर्मशाला में पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा। 10 अक्टूबर को यहां दूसरे मैच में इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें भिड़ेंगी। तीसरा मुकाबला 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और क्वालिफायर-1 टीम के बीच होगा।


22 अक्टूबर यानी रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मैच खेला जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम का आखिरी मुकाबला 28 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी मिलना हिमाचल प्रदेशक्रिकेट एसोसिएशन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि धर्मशाला के इस स्टेडियम में एक समय ऐसा था जबअंतरराष्ट्रीय मैच लंबे समय तक नहीं हुए थे। धर्मशाला का यह स्टेडियम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के स्टेडियम में सबसे खूबसूरत स्टेडियम में वादियों में बसा यह ग्राउंड क्रिकेटरों की भी पसंद बन चुका है। इस ग्राउंड पर आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था।

WhatsApp Group Join Now