हिमाचल में मौसम अगले पांच दिन तक खराब रहने की सम्भावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई भागों में अगले पांच दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

Listen to this article

 IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल में मौसम अगले पांच दिन तक खराब रहने की सम्भावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई भागों में अगले पांच दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। 7 से 12 जुलाई के लिए राज्य में भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि हिमाचल में मानसून जारी है। ऐसे में किन्नौर व लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में 12 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

जानिए हिमाचल का न्यूनतम तापमान

शिमला में 16.5, सुंदरनगर में 19.3, भुंतर में 17.8, कल्पा में 12.2, धर्मशाला में 19.2, ऊना में 21.5, नाहन में 21.6, केलांग में 9.6, पालमपुर में 18.5, सोलन में 18.5, मनाली में 14.3, कांगड़ा में 20.4, मंडी में 19.3, बिलासपुर में 21.0, हमीरपुर में 21.3, चंबा में 19.8, डलहौजी में 10.6, जुब्बड़हट्टी में 18.9, कुफरी में 14.2, कुकुमसेरी में 11.2, नारकंडा में 12.2, भरमौर में 10.0, रिकांगपिओ में 14.7 डिग्री सेल्सियस।

जानिए हिमाचल का अधिकतम तापमान 

ऊना में 32.6, शिमला में 22.6, डलहौजी में 21.5, चंबा में 27.7, केलांग में 17.1, धर्मशाला में 26.0, कांगड़ा में 30.4, हमीरपुर में 31.9, सुंदरनगर में 31.5, बरठीं में 31.8, बिलासपुर में 29.5, कल्पा में 21.6, रिकांगपिओ में 28.0, भुंतर में 33.4 और जुब्बड़हट्टी में 25.0 डिग्री सेल्सियस।

WhatsApp Group Join Now