मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के निर्देश पर सेंज के आपदा प्रभावितों को प्रशासन ने भेजी राहत सामग्री।
IBEX NEWS,शिमला।
सीएम ने किसको भेजी दस किलो हल्दी और 6क्विंटल चावल,आटा।सौ तिरपाल,मैट,कंबल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के निर्देश पर सेंज के आपदा प्रभावितों को प्रशासन ने राहत सामग्री भेजी है।मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपडेट ऐसी सूचना के बाद प्रदेशभर के लोग उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं।
हैलीकॉप्टर के माध्यम से तीन क्विंटल चावल भेजे गए हैं। इसमें 60 बैग चावल और प्रति बैग 5 किलो चावल हैं। इसी तरह तीन क्विंटल आटा भेजा गया है।
इसके तहत भी 60 बैग आटा और प्रति बैग 5 किलो आटा शामिल है। 50 किलो नमक के 50 पैकेट, 30 किलो मलका दाल, 10 किलो हल्दी, 20 क्रेट पानी की बोतल और 7.96 लीटर सरसों का तेल भी आपदा प्रभावित लोगों को भेजा गया है। सौ तिरपाल, सौ मैट और 100 कंबल भी राहत सामग्री के साथ भेजे गए हैं।