IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 17 जुलाई से शुरू होने वाली स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि बरसात के कारण विद्यार्थियों को आवागमन में पेश आ रही समस्या को ध्यान में रख कर परीक्षाएं स्थगित की गईं। विवि अब अलग से पीजी की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करेगा। परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 43 केंद्र बनाए गए थे। इनमें करीब 25 हजार विद्यार्थी परीक्षा में अपीयर होने थे। विवि के इस फैसले से परीक्षार्थियों को भारी राहत मिली है। सड़कें बंद होने के कारण विद्यार्थियों के लिए 17 जुलाई विवि पहुंचना मुश्किल था। अब उन्हें विवि पहुंचने के लिए समय मिला है। गुरुवार को अलग-अलग छात्र संगठनों की ओर से सड़कें बंद होने से विद्यार्थियों को आ रही मुश्किलों को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित किए जाने की मांग की गई। इसके बाद विवि ने शाम को परीक्षाएं स्थगित करने की अधिसूचना जारी कर दी।