मंडी में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत्त।बीती रात एक बोलेरो कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती रात एक बोलेरो कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।जानकारी के मुताबिक मंडी के सुंदरनगर के BSL पुलिस थाना के तहत कटेरू क्षेत्र में भलाना खूड़ी नाला के पास HP 31-8349 नंबर की बोलेरो कार करीब 150 फीट गहरी खाई गिरी। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया। यहां से सभी को नेरचौक के लिए रेफर किया गया।बताया जा रहा है कि वाहन सवार कमरूनाग के दर्शन कर लौट रहे थे। इस बीच वह हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में लाला राम (50) निवासी डोलधार सुन्दरनगर, रूप लाल (55) गांव डोलधार सुन्दरनगर, सुनील कुमार (35) गांव पंजराह गलू (सुन्दरनगर), गोबिन्द राम (60) निवासी डोलधार (सुन्दरनगर) और मोहण (55) निवासी कुशला (सुन्दरनगर) की मौत हो गई।संजीव कुमार निवासी पंजराह, किरपा राम निवासी पौडाकोठी, कमल कुमार निवासी गांव डोलाधार औक चालक अनिल दत्त निवासी कोलथी घायल हैं।संजीव कुमार निवासी पंजराह, किरपा राम निवासी पौडाकोठी, कमल कुमार निवासी गांव डोलाधार औक चालक अनिल दत्त निवासी कोलथी घायल हैं।कुल्लू जा रही टैक्सी खाई में गिरी, चालक की मौत हो गई।


वहीं आज सुबह के वक्त मंडी में ही एक हादसा और पेश आया। मंडी से मनाली जा रही टैक्सी न्यू ऑल्टो K-10(To223PB7574A) कुन मोड़ खारसी के पास गहरी खाई में गिरी। इस हादसे में टैक्सी चालक भूपेंद्र (26) पुत्र अनंत राम वार्ड 9 सीउनी धार गांव नथान (कुल्लू) की मौत हो गई।

WhatsApp Group Join Now