क्षतिग्रस्त भूमि, मकान तथा अन्य उत्पन्न हुई समस्याओं का आंकलन कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें अधिकारी – जगत सिंह नेगी।

Listen to this article

किन्नौर जिला की ज्ञाबुंग पंचायत का किया दौरा

IBEX NEGI ,शिमला।

राजस्व बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिले के पूह उपमंडल की ग्राम पंचायत ज्ञाबुँग के तहत रूषकलंग, सुन्नम व ज्ञाबुंग गांव में भारी बरसात से प्रभावित हुए क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मिले।

राजस्व मंत्री जगत नेगी ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को भारी बरसात से क्षतिग्रस्त भूमि, मकान तथा अन्य उत्पन्न हुई समस्याओं का आंकलन कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा ताकि लोगों को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को ज्ञाबुंग पंचायत में पीने के पानी की समस्या को आज ही बहाल करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत ज्ञाबुँग के प्रधान ज्ञान सिंह, पंचायत सचिव भगवती नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति संजय कौशल, उप पुलिस अधीक्षक नवीन जाल्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now