IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल में 27 जुलाई तक मानसून ज्यादा एक्टिव रहेगा। 8 जिलों चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, पंजाब में अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन, गुरदासपुर समेत साथ लगते जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
हिमाचल में बादल फटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को कुल्लू व शिमला में बादल फटे हैं, वहीं अलग-अलग हादसों में 7 मौतें भी हुई हैं। इससे प्रदेश में मानसून में मरने वालों की संख्या 154 हो गई है। कुल्लू में 30 घर खाली करवाए गए हैं। वहीं, पंजाब में शनिवार को 8 जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।सबसे ज्यादा अमृतसर में 117 एमएम बारिश हुई। 24 घंटों में औसत 10 एमएम बारिश हुई है। घग्गर, सतलुज दरिया व ब्यास दरिया में पानी बढ़ने लगा है। रावी दरिया का जलस्तर बढ़ने से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा काे साेमवार तक बंद कर दिया है। उत्तराखंड में बादल फटने से यमुना नदी फिर उफान आ गई है। यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज पर नदी का जलस्तर 2,51,987 क्यूसेक पर पहुंच गया।