ब्रेकिंग:पिछले 24घंटों में किन्नौर की धरती बुरी तरह हिली।देश दुनिया से कट गया किन्नौर,अब प्रवेश द्वार चौरा में भारी भूस्खलन,पहाड़ NH 5 पर धसक गया।नाथपा गांव की पहाड़ी से 4 दिन से चट्टानें गिर रही हैं, गांव पर खतरा मंडरा रहा।बदाल,ज्यूरी,झाखडी का ब्रोनी खड़ ,झाखडी बाईपास सड़क चाटी के पास संबरी ढाँक,ब्रो , ज्यूरी में भी पूरी पहाड़ी किन्नौर को शिमला से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-5 पर गिरी।देखें ताजा तस्वीरें और वीडियो…

Listen to this article

रामपुर कॉलेज से बस स्टैंड तक और रामपुर गर्ल्स स्कूल से डाकोलर जीरो पॉइंट तक सड़कपर भूस्खलन से अवरुद्ध।यातायात बाधित।

रामपुर से रिकोंगपियो से रामपुर जाने वालों के लिए पागल नाला खुल गया है।

बदाल और जियोरी अभी बंद हैं 2 से 3 घंटे खुलने में लग सकते है।

झाखडी का ब्रोनी खड़ पूरी तरह से अवरुद्ध है जिसे खुलने में सप्ताह भी लग सकता है। झाखडी से बाय पास सड़क चाटी के पास संबरी डांक बंद है और ब्रो भी अभी बंद हैं।ज्यूरी में भी पूरी पहाड़ी किन्नौर को शिमला से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-5 पर गिरी।

IBEX NEWS,शिमला।

पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से हिमाचल में जगह जगह तबाही का मंजर है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में पूरे पहाड़ और चट्टानें भरभरा कर खिसक रही हैं। इससे सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं और लोगों के घरों को खतरा पैदा हो गया है।रात 12 बजे रामपुर के रासौली में एकाएक सतलुज का जलस्तर बढ़ गया। लोग सहम गए और नदी के आसपास के घरों से बाहर निकल कर खुले आसमान के नीचे रहे। इस बीच बादल फटने की अफ़वाह भी यहाँ उड़ी लेकिन भारी बारिश से नदी यहाँ तेज बहाव और उफान पर रहीं।किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा में भारी भूस्खलन हुआ है।चट्टाने कई बड़ी चट्टाने NH 5 पर धसक गये है।हालाँकि रामपुर से रिकोंगपियो से रामपुर जाने वालों के लिए पागल नाला खुल गया है। बदाल और जियोरी अभी बंद हैं 2 से 3 घंटे खुलने में लग सकते है। झाखडी का ब्रोनी खड़ पूरी तरह से अवरुद्ध है जिसे खुलने में सप्ताह भी लग सकता है। झाखडी से बाय पास सड़क चाटी के पास संबरी डांक बंद है और ब्रो भी अभी बंद हैं।ज्यूरी में भी पूरी पहाड़ी किन्नौर को शिमला से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-5 पर गिरी है।

बीती शाम भी शिमला के रामपुर में कॉलेज के सामने पूरा पहाड़ सड़क पर गिर गया। रामपुर के ही डाकोलर जीरो पॉइंट गर्ल्स स्कूल के पास भी लैंडस्लाइड हुआ है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार सुबह के वक्त यह हाईवे झाखड़ी के पास अवरुद्ध हो गया था। आज भी नेशनल हाईवे-5 जगह-जगह बंद होने से किन्नौर जिले का शिमला से पूरी तरह संपर्क कटा हुआ है। ब्रोनी खड्ड के पास हाईवे का हिस्सा नदी में निरंतर टूट कर गिर रहा है।वहीं वैकल्पिक सड़क लुहरी-ओट नेशनल हाईवे-305 भी कई स्थानों पर बंद पड़ा है। किन्नौर के ही नाथपा गांव की पहाड़ी से 4 दिन से चट्टानें गिर रही हैं। इससे गांव पर खतरा मंडरा रहा। इसके बाद गांव में 4 घरों को भी खाली करवाया गया। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हिमाचल प्रदेश ने आज भी कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और कल से 2 अगस्त तक मानसून कमजोर पड़ेगा। 3 अगस्त से मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now