BIG BREAKING:सुक्खु सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल।सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर, जनहित में तत्काल प्रभाव से कई बड़े भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS अधिकारियों और HAS के स्थानांतरण और पोस्टिंग आदेश जारी।

Listen to this article

किन अधिकारियों को किस अहम पदों पर मिली जिम्मेदारी और किन अधिकारियों का कम हुआ काम और किन अधिकारियों को थमाए प्रमोशन के साथ तबादला आदेश जानने के लिए क्लिक करें ।

सरकार ने 8 IAS, 14 HAS के तबादला आदेश तथा 2 HAS को एडिशनल चार्ज दिया गया।

IBEX NEWS, शिमला।

सरकार ने 8 IAS, 14 HAS के तबादला आदेश तथा 2 HAS को एडिशनल चार्ज दिया गया। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा को जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सचिव पर्सनल डॉ. अमनदीप गर्ग को सचिव फॉरेस्ट का एडिशनल चार्ज सौंपा है।सचिव शिक्षा डॉ. अभिषेक जैन को गृह व विजिलेंज डिपार्टमेंट का एडिशनल चार्ज, सचिव सी पालरासू को हॉर्टीकल्चर, मंडलायुक्त शिमला कदम संदीप वसंत को रजिस्टार कॉपरेटिव सोसायटी का एडिशनल चार्ज सौंपा है। संदीप कदम के रजिस्टार का कार्यभार संभालने के बाद राजेश शर्मा इससे भारमुक्त हो जाएंगे।एडिशनल डायरेक्टर एग्रीकल्चर राजेश कौशिक को प्रमोशन दी गई है। उन्हें कृषि निदेशक प्रमोट किया गया है।

विशेष सचिव सीपी वर्मा को उद्योग विभाग का एडिशनल चार्ज, एडिशनल डिप्टी कमीशनर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर सिरमौर मनीष कुमार को विशेष सचिव वित्त के अलावा डायरेक्टर स्टेट ऑडिट का अतिरिक्त कार्यभार और SDM कांगड़ा नवीन तनवर को ADC भरमौर लगाया है।

WhatsApp Group Join Now