IBEX NEWS,शिमला।
स्पीति प्रशासन,GOIBIBO और मेक माय ट्रिप के संयुक्त ओर से आपदा प्रभावित 20 लाभार्थियों को राशन, ड्रम, सोलर लाइट आदि वितरित की गई। इसमें कुल 100 किलोग्राम, आटा 100 किलोग्राम, दालें 5 किलोग्राम, रिफाइंड ऑयल 20 लीटर, नामक 100 किलोग्राम,हल्दी 20 किलोग्राम, चीनी 500 किलोग्राम, सुखा दूध 200 किलोग्राम, वाशिंग पाउडर 200 किलोग्राम, तारपोलिन 20 बंडल, 20 में डोमेस्टिक सोलर लाइट, 200 लीटर के 10 ड्रम , 500 लीटर की 9 टंकियां, 14 बिस्तर शामिल है। एसडीएम हर्ष अमरदेंर नेगी ने कहा कि मेक माय ट्रिप ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए राशन व अन्य जरूरत की वस्तुएं वितरित की है। स्पीति के कुल 20 लाभार्थियों को यह वस्तुएं वितरित की है। खुलासका गांव के 7 परिवारों को और 13 स्पीति के अन्य गांवों के लोगों को वितरित की है। उन्होंने मेक माय ट्रिप और GOIBIBO कंपनी का विशेष आभार व्यक्त किया है।