IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल के नालागढ़ में 15वीं शताब्दी में निर्मित किले का एक कोना भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया। किले के 4 कमरों को भारी नुकसान पहुंचा है। ये हादसा किले के नीचे की जमीन धंसने से हुआ है।लैंडस्लाइड से हेरिटेज रिजॉर्ट किले को खतरा पैदा हो गया है। यह घटना सुबह 11 बजे की है। अचानक हुए लैंडस्लाइड से किले के संचालकों को कमरों से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिल पाया।किले का निर्माण राजा बिक्रम चंद ने 1421 में किया था। अब इसमें हेरिटेज होटल चल रहा है। यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं और यहां रुकना पसंद करते है।
WhatsApp Group
Join Now