हिमाचल में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। राजधानी शिमला में कई जगह भूस्खलन होने से हाईवे बंद हो गए हैं। इसके अलावा सोलन और बिलासपुर में भी नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं। धर्मपुर और सरकाघाट का अन्य जिला से संपर्क कट गया है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। राजधानी शिमला में कई जगह भूस्खलन होने से हाईवे बंद हो गए हैं। इसके अलावा सोलन और बिलासपुर में भी नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं। धर्मपुर और सरकाघाट का अन्य जिला से संपर्क कट गया है।बिलासपुर में दगसेच के पास पहाड़ी धंसने से शिमला-धर्मशाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। शिमला से आने वाले वाहनों को नवगांव से बैरी वाली सड़क से सफर करना होगा।

पहाड़ी धंसने से चार-पांच मकान भी जमींदोज हो गए हैं। सड़क समेत तीन-चार वाहन धंस गए हैं।शिमला में संस्कृत कॉलेज के पास सड़क धंस गई है। इसक वजह से फागली नाभा रोड यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। एनएच 205 हीरानगर ढाहड़ा के बीच भूस्खलन के कारण दोनों ओर से बंद कर दी गई है। ब्यूलिया रोड के पास शोघी मेहली बाईपास भूस्खलन के कारण दोनों ओर से बंद हो गया है।

हिमलैंड होटल के पास भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है। भूस्खलन की वजह से खलीनी से टुटीकंडी मार्ग कनलोग के पास बंद हो गया है। हाईकोर्ट गेस्ट हाउस के पास पुलिस लाइन कैंथू रोड बंद हो गया है।

Road blocked due to landslide at Forest Colony Mist Chamber, Khalini, Shimla.


धर्मपुर में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। दुकानों और घरों तक पानी पहुंच गया है। बिजली और मोबाइल सिग्नल की कनेक्टिविटी बंद है। धर्मपुर और सरकाघाट का अन्य जिला से संपर्क कट गया है। निर्माणाधीन एनएच जालंधर-मंडी वाया कोटली दर्जनों स्थानों पर पूरी तरह से बंद है।

WhatsApp Group Join Now