राजधानी में बारिश थमने के बाद भी कुदरत का कहर नहीं रुक रहा। कृष्णानगर में आज 35 से ज्यादा मकान खाली कराए गए। वहीं समरहिल और हिमलैंड में भी छह बहुमंजिला बिल्डिंग खतरे की जद में।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

शिमला के कृष्णानगर में आज 35 से ज्यादा मकान खाली कराए गए। समरहिल और हिमलैंड में भी छह बहुमंजिला बिल्डिंग खतरे की जद में है। शहरी विकास विभाग के छह मंजिला भवन के पीछे भारी लैंडस्लाइड से बिल्डिंग पर संकट मंडरा रहा है।​ इससे यहां काम करने वाले कर्मचारी दहशत में है। उधर, समरहिल और हिमलैंड में चार घरों व आंगन में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ने के बाद इनमें रह रहे 18 से 20 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिए है। लैंडस्लाइड व जमीन धंसने की घटनाओं से लोग दहशत में आ गए।

हिमलैंड में दो मकान को खतरे के बाद शिमला की लाइफलाइन कहे जाने वाला सर्कुलर रोड ​​​​​​छोटे वाहनों के लिए भी बंद कर दिया गया है। बसों और बड़े वाहनों की आवाजाही दो दिन पहले ही बंद कर दी गई थी।हिमलैंड में दो दिन पहले ही भूस्खलन से दो बहुमंजिला इमारतों को खतरा पैदा हो गया था। भवन के साथ देवदार के पेड़ भी झुक गए हैं और एक बिल्डिंग में भी हल्का झुकाव लग रहा है। इस खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने दोनों भवन खाली करवा दिए है।

WhatsApp Group Join Now