IBEX NEWS,शिमला।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री के PSO ने आज निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्च-मार्ग के बाधित होने के कारण एक बीमार वृद्ध महिला को अपनी पीठ पर उठाकर बाधित सड़क पार करवाकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दूसरी तरफ पहुंचाया।लोगों ने इस मौके पर खूब वाहवाही की। ऐसे में जब महिला पैदल वैकल्पिक मार्ग को पार करने में घबरा रही थी वे बीमार थी। दूसरी और न हा पाने के कारण उसे घर लौटने को मजबूर होना पड़ रहा था। किए भी ऐसे रास्ते में जोखिम नहीं लेना चाहता था सँकरा ऊपर से चट्टान खिसकने का डर।जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है वहाँ घास उगी है और ढाँक वाला रास्ता है।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के निगुलसरी में बीती रात पूरा पहाड़ सड़क पर गिर गया। इसके बाद हिमाचल का ट्राइबल जिला किन्नौर पूरी तरह से देश-दुनिया से कट गया है। निगुलसरी में बीती रात 11:30 बजे पूरा पहाड़ हाईवे पर आ गया। इससे भारत-तिब्बत बॉर्डर को जोड़ने वाला चंडीगढ़-शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पूरी तरह बंद हो गया है।